छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ का बजट: जानिए किस वर्ग को क्या मिला? बेरोजगार युवाओं को हर माह 2500 रुपए मिलेंगे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
Chhattisgarh Budget 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बजट पेश किया। यह भूपेश सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट है। जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। बजट में महिला, यूथ और किसानों पर फोकस किया गया है। खासकर महिलाओं के लिए शिवराज सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है।
जानिए बजट में किसे क्या मिला..
- छत्तीसगढ़ की जनता के लिए किसी नए कर की या टैक्स में बढ़ोतरी की बात नहीं की गई है।
- 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम और पंजीकृत हैं, उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक देने की घोषणा
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार किया गया।
- आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया।
- ग्राम पटेलों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह
- मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयों हेतु 1800 रुपये प्रतिमाह
- नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो बनेगी। बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान।मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज बनेगा।
- छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़, गीदम, जांजगीर चांपा और कबीरधाम जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया जाएगा।
- 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 807 करोड़ की घोषणा।
- होमगार्ड के मानदेय में वृद्धि: हाेमगार्ड का वेतन 6300-6420 प्रतिमाह करने की घोषणा।