CG Weather Update:
रायपुर। मौसम विभाग में रविवार तक के लिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। रविवार को बिलासपुर जिला के अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
बता दें कि दक्षिण ओडिशा पर निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण ओडिशा- उत्तर आंध्र प्रदेश और पड़ोस के तटीय क्षेत्रों पर स्थित है। मानसून द्रोणिका सीकर, शिवपुरी, सतना, पेंड्रा रोड, निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र ओडिशा और उसके आसपास स्थित है इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
कहां कितनी बारिश
रायपुर – 0.1 मिमी
बिलासपुर – 21.6 मिमी
पेंड्रारोड – 0.6 मिमी
अंबिकापुर – 0.0 मिमी
जगदलपुर – 0.0 मिमी
दुर्ग – 1.2 मिमी
राजनांदगांव – 0.0 मिमी
Back to top button