CGBSE BOARD EXAM 2022:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। 12वीं कक्षा की यह बोर्ड परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी। विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा देने का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक तय किया गया है।
बता दें कि पिछली बार कोरोना के कारण छात्रों ने घर बैठे ही परीक्षाएं दी थी। लेकिन अब कोरोना के मामले कम हुए हैं इस वजह से अब दो साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा दिला रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर से 2 लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। इनमें 2,89,808 परीक्षार्थी नियमित हैं। वहीं, 3,617 विद्यार्थी प्राइवेट एग्जाम दिला रहे हैं।
इस परीक्षा के लिए लिए प्रदेश भर में 6,743 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:05 बजे से उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जा चुका है। वहीं, 9:10 तक प्रश्न-पत्र का भी वितरण किया जा चुका है।
Back to top button