छत्तीसगढ़

CGBSE BOARD EXAM 2022: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, जानिए कैसा रहा विद्यार्थियों का पहला पेपर… 

CGBSE BOARD EXAM 2022: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी हैं। आज यानि बुधवार को छात्रों ने 12वीं का पहला पेपर दिया। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलकर कुछ छात्रों ने खुशी व्यक्त की। तो दूसरी ओर, कुछ छात्रों ने नाराज़गी व्यक्त की।
छात्रों ने परीक्षा को लेकर छात्रों ने कहा कि हमें जो पढ़ाया नहीं गया, वो भी परीक्षा में पूछा गया है। वहीं, कुछ छात्रों ने समय कम पड़ने की बात भी कही है। छात्रों का कहना है कि, लिखने की प्रैक्टिस छूटने की वजह से समय कम पड़ गया।
READ MORE: TMKOC: जानें तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ चुकीं दिशा वकानी कितने करोड़ की संपत्ति की हैं मालकिन?
परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी AN बंजारा ने जानकारी दी कि, परीक्षा में 30,000 से ज़्यादा विद्यार्थी शामिल हुए हैं। कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों के लिए अलग कक्ष बनाया गया था, मगर रायपुर के एक भी केंद्रों में कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी नहीं आए। इस परीक्षा में 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम से सवाल किया गया है।
कोरोना को ध्यान में रखते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया था और जांच भी की गई। बता दें कि प्रदेश भर में 12वीं बोर्ड के लिए 2 दो लाख 94 हज़ार से ज़्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वहीं, इस परीक्षा के लिए 6787 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button