CGBSE BOARD RESULT 2022:
रायगढ। कहा जाता है की कड़ी मेहनत से कुछ भी पाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ 10वीं 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों ने कर दिखाया है। उन्होंने साबित कर दिया है की मेहनत से कोई भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। दरअसल छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लम्बे इन्तजार के बाद कल बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के खरसिया के सरस्वती शिशु मंदिर की नेहा तिवारी ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
मेरिट लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं नेहा
नेहा 97.67 % के साथ प्रदेश के मेरिट लिस्ट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है जो की उनके परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। नेहा एक बहुत ही साधारण से परिवार की छात्रा है जिसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पढाई करके ये मुकाम हासिल किया है। नेहा की इस सफलता से पूरे स्कूल और शहर में जश्न का माहौल है।
लोगों ने दी बधाइयां
घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तातां लगा है। नेहा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के सभी शिक्षकों को दिया है। आपको बताते चलें कि सरस्वती शिशु मंदिर में पूरे 12 साल बाद किसी ने छत्तीसगढ़ के बोर्ड परीक्षा में अपनी जगह बनाई है। जिससे पूरे विद्यालय में ख़ुशी का माहौल है। शिक्षक गर्व का अनुभव कर रहे है। उनका कहना है की नेहा ने उनके और उनके स्कूल का नाम रोशन किया है।
कहीं कहीं पर अब भी परिणाम मिलने में समस्या
परिणाम के कुछ मिनट बाद ही मध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाईट क्रैश होने लगीं थीं। विभाग के द्वारा 12 बजे ही परिणाम जारी कर दिए गये थे, लेकिन वेबसाइट मुश्किल से 2 मिनट ही चल पाई। जिसके बाद वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया। शिक्षा विभाग को इस बात की जानकारी पहले से होते हुए भी की इस तरह की समस्या आ सकती है उसके बाद बनी उनके द्वारा कोई तैयारियां देखने को नही मिली है। जिससे कि प्रदेश भर के छात्र जो अपना परिणाम देखने के लिए पोर्टल में आयें उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस कारण वेबसाईट क्रैश होने की भी समस्या आने लगी।
Back to top button