छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को रहेगा चक्का जाम, बीजेपी ने किया ऐलान, जानिए आखिर क्या है वजह..

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम पर फिर सियासी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी राज्य सरकार से विपक्षी दल पेट्रोल-डीजल से वैट की दरें कम करने की मांग कर रही है। इसे लेकर बीजेपी की दल कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी है।
लेकिन इस बार बीजेपी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए अलग रणनीति बनाई है। प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने वाली है। अब इसके लिए बीजेपी ने 20 नवंबर को पूरे प्रदेशभर में चक्का जाम करने की घोषणा की है।
READ MORE: Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर चिंता बढ़ा रहा कोरोना, दो मरीजों की मौत, इस जिले में सर्वाधिक संक्रमित
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि 20 नवंबर को दो घंटे के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर चक्का जाम किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार को चेतावनी भी दी है।
साय ने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ की जनता ने इसलिए वोट दिया था कि यूपी-बिहार और दूसरे राज्यों में प्रदेश का पैसा लुटाया जाए? बीजेपी नेता ने कहा कि यदि सरकार ने पेट्रोल-डीजल से वैट कम नहीं किया तो विपक्ष ईंट से ईंट बजा देगा। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
READ MORE: नौकरी पाने का सुनहरा मौका! छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन…

Related Articles

Back to top button