छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से शुरु, पहले दिन CDS रावत और शहीदों को दी श्रद्धांजलि, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानि सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। सत्र की सदन हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर शुरुआत की गई।
इस दौरान खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व सांसद गोंदिल प्रसाद अनुरागी, पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव, अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री रहे मूलचंद खंडेलवाल और अविभाजित मध्य प्रदेश में विधायक रहे मनुराम कच्छ को भी श्रद्धांजलि दी गई।
READ MORE: वोट की ताकत! भाजपा के पार्षद प्रत्याशी ने महिला वोटर के सामने दंडवत होकर माँगा वोट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस सत्र के दौरान रायपुर शहर में प्रदूषण को लेकर सवाल किए जाएंगे। इसके अलावा गरियाबंद जिले में मिनी राइस मिल लगाने और कृषि यंत्रों की खरीदी में अनियमितता का मुद्दा भी उठाया जाने वाला है। इस दौरान पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाने हैं। इसमें ऊर्जा, खनिज, जन संपर्क जैसे विभाग शामिल हैं।
READ MORE: सड़क हादसा: ट्रक और कार में हुई जबरदस्त भिडंत, दो की मौत
वन, आवास और पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के विभागों से भी सवाल पूछे जाएंगे। सत्र शुरू होने से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेता भी शामिल हुए।
इस सत्र में पांच बैठकें प्रस्तावित
जानकारी के लिए बता दें कि शीत कालीन सत्र 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक प्रस्तावित है। इसमें कुल पांच बैठकें होंगी। इस दौरान सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। छत्तीसगढ़ माल एवं सेवा कर (GST) संशोधन विधेयक और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) विधेयक भी पेश करने वाली है।

 

विपक्ष इस बार सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। इसमें धान खरीदी में बारदाना संकट, धर्मांतरण, धार्मिक विवाद और आपराधिक घटनाओं का मामला प्रमुखता से उठाया जाएगा। विपक्ष मादक द्रव्य की तस्करी, शराब, जमीनों पर कब्जे के मामलों को लेकर भी हमला बोलने वाली है।

Related Articles

Back to top button