छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम के भतीजे की शादी में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, BJP ने लगाया नियमों की अवहेलना का आरोप
छत्तीसगढ़। प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है। जिलों में लॉकडाउन लगा है राज्य शासन का आदेश है कि कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो। ऐसे में सोशल मीडिया में मोहन मरकाम के भातिजे की शादी की विडियो वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: मामा का सिस्टम पंचर: बेटी का शव खाट पर रख 35 Km तक पैदल चला लाचार पिता, किसी ने नहीं की मदद
नियमों की अवेहलना करते प्रदेश कांग्रेस के अध्य्क्ष मोहन मरकाम जी ।@TS_SinghDeo @BJP4CGState @deepakmhaskey @bjp4kondagaon pic.twitter.com/IIElBEqxUP
— Lata Usendi (@LataUsendi) May 7, 2021
वीडियो में भारी संख्या ग्रामीण नाचते हुए दिख रहे है। इसे लेकर भाजपा की नेता लता उसेंडी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है “नियमों की अवेहलना करते प्रदेश कांग्रेस के अध्य्क्ष मोहन मरकाम जी”
इसे भी पढ़ें: 1 रूपए के नोट के बदले मिलेगे 49 हजार, आपके पास भी है तो पढ़ें खबर
कोंडागांव के विधायक और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम के भतीजे की शादी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में 100 से 150 के आसपास ग्रामीण डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को बीजेपी की नेता और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि ये नियमों की अवहेलना है। उन्होंने मोहन मरकाम पर पद और ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: शादी में चिकन के साथ नहीं मिली लिट्टी तो चला दी गोलियं , एक की दर्दनाक मौत, तीन पहुंचे अस्पताल