खेल

छत्तीसगढ़: कोच बने भिलाई के कृष्णा साहू, रेफरी जूरी की भी संभालेंगे जिम्मेदारी

भिलाई।छत्तीसगढ़ एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा साहू को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है। भारतीय टीम के कोच के साथ ही उन्हें अंतरराट्रीय रेफ़री जूरी के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। तमिलनाडू के कोयंबटूर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कृष्णा साहू भारतीय टीम के कोच व रेफरी जूरी की जिम्मेदारी निभाएंगे SPORTSNEWS

कोयंबटूर में यह प्रतियोगिता दिनांक 17 से 22 जून तक पॉवर लिफ़्टिंग इंडिया एवं एशियन पॉवर लिफ़्टिंग फ़ेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में तमिलनाडु पॉवर लिफ़्टिंग असोसीएशन के मर्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत सहित जापान, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, हाँगकाँग, तुर्कमेनिसतान, ईरान, अफगानिस्तान, श्रीलंका सहित 13 देशों के 350 महिला/पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर खिलाड़ी व ऑफिशियल्स भाग लेंगे। SPORTSNEWS

READMORE: रसमलाई नहीं मिली तो बिना दुल्हन लौटी बारात, फिर दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि कृष्णा साहू ने अब तक 29 अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। एक खिलाड़ी के रूप में 15 बार तथा कोच व निर्णायक जूरी के रूप में 14 बार भाग ले चुके हैं। इसी आधार पर उन्हें मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ शासन द्वार तीन राज्य खेल पुरस्कार प्रदान किया गया है तथा भिलाई स्टील प्लांट ने सम्मानित क्या है ।

भारतीय टीम का कोच नियुक्त होने पर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने कृष्णा साहू को शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष बीएल चंदवानी, छत्तीसगढ़ अलिम्पिक संघ, छत्तीसगढ़ खेल विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र खेल विभाग सहित समस्त पॉवर लिफ़्टिंग संघ के पदाधिकारियों खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button