छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: इस वर्ष मानसून मेहरबान, प्रदेश में अबतक सामान्य से 16% ज्यादा हुई बारिश, इन जिलों में बरसात का टूटा रिकॉर्ड

रायपुर। दक्षिण- पश्चिम मानसून इस वर्ष कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। प्रदेश में समय से पहले मानसून पहुंचने पर लगातार गरज- चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। एक जून से अभी तक 345 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। यह सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई है। वहीं कल से कई स्थानों पर लगातार वर्षा की झड़ी लगने के संकेत मिल रहे हैं।
READ MORE: गुप्तचर विशेष: क्यों निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, जानिए- इतिहास और मान्यताएं
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमानों के मुताबिक 11, 12 और 13 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बरसात और वज्रपात की मध्यम स्तर की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 11 अगस्त से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुककर हल्की से मध्यम वर्षा होते रहने की संभावना बन रही है।
READ MORE: ADR रिपोर्ट का दावाः मोदी सरकार के 42 फीसदी मंत्री हैं दागी और 90% हैं करोड़पति, 4 पर हत्या के प्रयास का केस
इन जिलों में हुई सामान्य से अधिक बारिश
एक जून से 9 जुलाई तक प्रदेश के तीन जिलों में औसत से बहुत अधिक बरसात हुई है। सुकमा जिले में इस बार 659 मिमी बरसात हो चुकी है जो सामान्य बारिश से 143 प्रतिशत अधिक है। बेमेतरा में 464 मिमी पानी बरस चुका है। बलौदा बाजार में अब तक 421 मिमी बरसात हो चुकी है जो सामान्य बारिश से 68 प्रतिशत अधिक है। रायपुर जिले में भी 331 मिमी बरसात हो चुकी है।
READ MORE: Ind vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज पर कोरोना का कहर, 13 जुलाई नहीं अब इस तारीख़ को खेला जाएगा पहला मुकाबला
मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश के सिर्फ दो जिले बस्तर और दंतेवाड़ा में ही सामान्य बारिश से 20 प्रतिशत कम बरसात हुई है। दंतेवाड़ा जिले में केवल 218 मिमी पानी बरसा है। वहीं बस्तर जिले में 340 मिमी की सामान्य स्थिति की तुलना में केवल 266 मिमी बरसात हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button