रायपुर। दक्षिण- पश्चिम मानसून इस वर्ष कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। प्रदेश में समय से पहले मानसून पहुंचने पर लगातार गरज- चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। एक जून से अभी तक 345 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। यह सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई है। वहीं कल से कई स्थानों पर लगातार वर्षा की झड़ी लगने के संकेत मिल रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमानों के मुताबिक 11, 12 और 13 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बरसात और वज्रपात की मध्यम स्तर की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 11 अगस्त से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुककर हल्की से मध्यम वर्षा होते रहने की संभावना बन रही है।
इन जिलों में हुई सामान्य से अधिक बारिश
एक जून से 9 जुलाई तक प्रदेश के तीन जिलों में औसत से बहुत अधिक बरसात हुई है। सुकमा जिले में इस बार 659 मिमी बरसात हो चुकी है जो सामान्य बारिश से 143 प्रतिशत अधिक है। बेमेतरा में 464 मिमी पानी बरस चुका है। बलौदा बाजार में अब तक 421 मिमी बरसात हो चुकी है जो सामान्य बारिश से 68 प्रतिशत अधिक है। रायपुर जिले में भी 331 मिमी बरसात हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश के सिर्फ दो जिले बस्तर और दंतेवाड़ा में ही सामान्य बारिश से 20 प्रतिशत कम बरसात हुई है। दंतेवाड़ा जिले में केवल 218 मिमी पानी बरसा है। वहीं बस्तर जिले में 340 मिमी की सामान्य स्थिति की तुलना में केवल 266 मिमी बरसात हुई है।
Back to top button