छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की टीम से मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने उसके शव को बरामद किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मुठभेड़ और भी कई नक्सली मारे गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन डीआरजी और कोबरा बटालियन 201 की ओर से चलाया जा रहा था। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में आज मिले 3783 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 15 की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया बुलेटिन
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में पुलिस टीम सर्चिंग के लिए गई थी। इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ डीआरजी और कोबरा 201 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ हुई है।
कहा जा रहा है कि इलाका जंगली है और अभी भी जवानों की टीम इलाके में मौजूद है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी भी इस इलाके में नक्सलियों के होने की संभावना जताई जा रही है। यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है।

Related Articles

Back to top button