छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के बीजापुर में CRPF जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को छोड़ने के कुछ घंटे बाद ही नक्सलियों ने 3 महिलाओं का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि मितानिन ट्रेनर सहित 3 महिलाओं को नक्सलियों ने गुरुवार देर रात करीब 1 बजे अपहरण कर लिया है। महिलाओं को बांधकर नक्सली अपने साथ ले गए हैं। तीनों महिलाएं स्वास्थ्य कार्यों से जुड़ी हैं।
घटना बीजापुर के गंगालूर थाना थेत्र के कमकानार की बताई जा रही है। मितानिन मास्टर ट्रेनर शारदा के हाथ बांधकर ले जाने की खबर मिली है। बाकी दो महिलाओं के नाम सामने नहीं आए हैं।
CMHO ने मितानिन ट्रेनर को अगवा किए जाने की पुष्टि की है।
आशंका जताई जा रही है कि 3 अप्रैल को हुए जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल नक्सलियों के इलाज के लिए तीनों महिलाओं का अपहरण किया गया है, मामले की जांच चल रही है।