छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान के घर में खाई कोईलार, चेंच और मुनगा भाजी

CM Bhupesh Baghel : 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का दौरा कर रहे हैं। यहां पेंड्रा विकासखंड के सकोला गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान बालाराम के घर में कोईलार, चेंच तथा मुनगा भाजी खाई।
अभी बारिश के इस सुहावने मौसम में CM बघेल ने अरहर की दाल, चावल और उड़द बड़ी के साथ स्वादिष्ट भाजी का सेवन किया जो कि मन को प्रसन्न करने वाला था।
READ MORE: Ajab-Gajb:दुनिया के 7 ऐसे देश जिससे लोग हैं बेखबर,वर्ल्ड मैप मे भी कोई नामो-निशान नहीं
घर की सदस्य और सकोला गांव की सरपंच हीरामती ने बताया कि घर के पीछे ही बाड़ी है जिसमें उन्होंने मुनगा, चेंच भाजी, कोइलार भाजी, भिंडी, बरबट्टी आदि सब्जियां लगाएं हैं। हीरामती ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने ही घर की बाड़ी की चेंच, कोईलार और मुनगा भाजी खिला कर खुश कर दिया।
सकोला गांव की सरपंच हीरामती ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की “नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना से किसानों को काफी फायदा हुआ है। CM बघेल की बाड़ी योजना से प्रेरित होकर गांव का हर किसान घर के पीछे खाली जमीन पर सब्जी-बाड़ी लगा रहे हैं। ऐसा करने से घर के लोगों को न सिर्फ पौष्टिक एवं ताजी सब्जियां मिल रही हैं अपितु इनकी बिक्री से कमाई भी हो रही है।

Related Articles

Back to top button