आस्थाछत्तीसगढ़

अनोखा मंदिर: छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्थित है एक खास मंदिर, जहां पर प्रेत की देवी की होती है पूजा

Unique Temple:
बालोद। अक्सर लोग भूत और डायन जैसी शक्तियों से डरते हैं और माना जाता है कि उनकी पूजा गलत कामों की जाती है। लेकिन आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक अनोखा मंदिर(Unique Temple) है जहां प्रेत की देवी परेतिन दाई की पूजा शुभ-मनोकामना को पूरा करने के लिए की जाती है। यह मंदिर वहां की प्राचीन 200 साल पुरानी है जहां आसपास के लोग मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करने आते हैं।
परेतिन दाई की होती है पूजा 
इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां प्रेत की देवी की पूजा तो होती है साथ में नवरात्रि में 9 दिनों का मेला भी लगाया जाता है। जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं इस मंदिर में 9 दिनों के लिए ज्योत भी जलाई जाती है और सबकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: कई ट्रेनें रद्द होने पर भड़की कांग्रेस, विरोध में DRM के ऑफिस में किया घेराव
बालोद जिले के गुंदेरदेही विकासखण्ड के झिका गांव में स्थित इस मंदिर में परेतिन दाई की एक मूर्ति स्थापित की गई है जिसकी पूजा स्थानीय लोग करते हैं। उनका कहना है कि यहां पहले केवल एक नीम का वृक्ष था लेकिन धीरे-धीरे मान्यताओं के बढ़ने से और लोगों की आस्था से यहां मंदिर निर्माण कराया गया। इस मंदिर का निर्माण माता में चढ़ाए गए ईंटो से हुआ है।
मान्यता के अनुसार, यदि कोई मंदिर(Unique Temple) के सामने से बिना सर झुकाए हुए जाता है तो आगे जाकर उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसीलिए लोग यहां से बिना सर झुकाए आगे नहीं बढ़ते हैं। साथ ही कोई भी व्यापारी माता में बिना कुछ आगे नहीं जाता वरना उसके साथ कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। चाहे कोई अपनी श्रद्धा से एक पत्थर, हरी घास, पैरा, मिट्टी ही क्यों न चढ़ा दे पर कुछ चढ़ाना अनिवार्य होता है।
READ MORE: बिजली कंपनी के कर्मचारियाें के लिए बड़ी खबर, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, 16 हजार कार्यकर्ताओं को होगा फायदा
इस मंदिर में ईट बहुत मात्रा में चढ़ाई जाती है और इन ईंटो की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि गांव के सारे विकास निर्माण कार्य इन्हीं ईंटो से कर लिए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button