छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कई ट्रेनें रद्द होने पर भड़की कांग्रेस, विरोध में DRM के ऑफिस में किया घेराव

Trains are Cancelled: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में रेलवे द्वारा गुजरने वाली 23 यात्री ट्रेनों का परिचालन(Trains are Cancelled) बंद कर दिया गया है। इसका कारण पटरियों व अन्य चीजों की मरम्मत करना बताया गया है। इस पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार भारी विरोध कर रही है।
इसी विषय को लेकर मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका कड़ा विरोध करते हुए डीआरएम ऑफिस में जाकर घेराव किया साथ ही डीआरएम को ट्रेन जल्दी शुरू करवाने हेतु ज्ञापन भी सौंपा।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट… 
प्रदेश के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद ने कहा कि इन ट्रेनों के रद्द होने के पीछे का कारण मोदी सरकार है। वे कोल इंडिया को नहीं बचा पा रहें है इसीलिए ट्रेनें रद्द की जा रही है और इसे मेंटेनेंस और मरम्मत का नाम दे दिया जा रहा है। जबकि इसके पीछे का मुख्य कारण कोयले की कमी है।
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भी कहा था कि यदि ट्रेनों को रद्द नहीं किया गया तो कुछ राज्यों में बिजली की समस्या पैदा हो सकती है इसीलिए इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि ट्रेन मेंटनेंस के कारण यदि ट्रेनों को रद्द किया गया होता तो इन पटरियों पर माल गाड़ियों का परिचालन भी संभव नहीं हो पाता। इसके पीछे मुख्य कारण कोयला संकट ही है।
READ MORE: बिजली कंपनी के कर्मचारियाें के लिए बड़ी खबर, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, 16 हजार कार्यकर्ताओं को होगा फायदा

Related Articles

Back to top button