छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: जिले में होगी कौशल विकास केन्द्र की स्थापना, राज्य सरकार ने आबंटित की भूमि

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के दौरान गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर हैं। CM बघेल ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के सर्किट हाउस में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के आजीविका व्यापार प्रशिक्षण केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ शासन के बीच एमओयू हुआ।
इसके मुताबिक, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक सामुदायिक केन्द्र या कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए जिले के ग्राम लालपुर में 3 हेक्टेयर भूमि आबंटित कर दी गई है।
READ MORE: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में आज मोर आखर और स्पोर्ट्स डेव्हलपमेंट की शुरूआत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे प्रदेश के लिए एक बहुत अच्छा अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह एमओयू न केवल विश्वविद्यालय के हित में कार्य करेगा, अपितु यहां के स्थानीय युवाओं और जनजातीय क्षेत्रों के उन्नयन के लिए कार्य करेगा। इस हेतु राज्य शासन हर संभव सहायता देगा।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह एमओयू मील का पत्थर साबित होगा। आगे उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र दुर्लभ औषधीय प्रजाति से समृद्ध है। इसके साथ ही यहां के रहने वाले पेड़-पौधे और दुर्लभ जीव जंतुओं एवं औषधियों के जानकार है। उनका विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्य करने पर न केवल इस क्षेत्र का विकास होगा, वरन् पूरी मानव जाति का कल्याण होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जिले के ग्राम लालपुर में 3 हेक्टेयर भूमि आबंटित कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button