छत्तीसगढ़

नहीं थम रहा नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगे सात वाहनों को किया आग के हवाले, विरोध में लगाए बैनर

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिले में आए दिन नक्सली उत्पात मचाते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आमाबेड़ा क्षेत्र के हलाइनार और मातला के बीच नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग लगा दी। इससे करीब एक दिन पहले ही नक्सलियों ने आमाबेड़ा के ग्राम गुमझीर में मुर्गा बाजार में एक नगर सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
READ MORE: भारती सिंह ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, करवाया शानदार फोटोशूट, देखें तस्वीरें…
अब इसके बाद नक्सलियों ने मंगलवार को एक बार फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में लगे सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इनमें एक जेसीबी, दो मिक्चर मशीन, एक वाइब्रो मशीन, एक ट्रेक्टर व दो पानी टेंकर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम देने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य का विरोध जताते हुए बैनर भी लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button