रायपुर। छत्तीसगढ़ NSUI के नए प्रदेश अध्यक्ष अब नीरज पांडे होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष केसी वेनुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के लिए भी नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त की। इससे पहले छत्तीसगढ़ NSUI की कमान आकाश शर्मा और मध्यप्रदेश NSUI की कमान विपिन वानखेड़े के पास रही है। वहीं मध्यप्रदेश NSUI की कमान मंजुल त्रिपाठी को सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले दिनों जोरदार अजमाइस हुई। प्रदेश के प्रमुख दावेदार दिल्ली में डेरा जमाएं बैठे थे। कहा जा रहा था अगस्त के अंतिम सप्ताह के भीतर नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा लेकिन नाम आते आते एक महीने बीत गए। बता दें कि 7 साल पहले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का चयन चुनाव के जरिए हुआ था। बीच में विभिन्न चुनावों की वजह से एनएसयूआई का चुनाव नहीं हो पाया था। इस बार इंटरव्यू के जरिए नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया गया। इंटरव्यू की प्रक्रिया 14 अगस्त को दिल्ली में पूरी हो गई थी। इसमें करीब 16 दावेदारों ने अपना इंटरव्यू दिया था। इसके आधार पर दावेदारों को परखने का काम भी किया गया।
ओबीसी के नाम पर तेज हुई थी लॉबिंग
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व जातिगत और भौगोलिक समीकरण पर भी ध्यान दे रहे थे। लेकिन दो अक्टूबर को आये आदेश ने सबको हैरान कर दिया। उन दिनों प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में बड़ा नाम भावेश शुक्ला का था । वर्तमान में वे एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। इस बीच सांसद में ओबीसी बिल पारित होने के बाद ओबीसी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर लॉबिंग तेज हुई थी। इसमें चमन साहू का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था । इसके अलावा आदिवासी वर्ग से भी एक नाम प्रमुखता से सामने आ रहा था हालांकि संगठन में काम करने का उनके पास बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है।
Back to top button