छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़: आदिवासी दिवस में शामिल होने जा रहे थे, ट्रैक्टर पलटने से चार आदिवासियों की हुई मौत

दंतेवाड़ा। आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शामिल होने कटेकल्याण जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से उसमे बैठे 4 आदिवासियों की मौत हो गई।
 READ MORE: छत्तीसगढ़: मामूली विवाद का खौफनाक अंत, पत्नी ने बसूले से पीटकर की पति की हत्या…
जानकारी के मुताबिक, टेटम गांव के आदिवासी आदिवासी दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी देने कटेकल्याण जा रहे थे। गांव के ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार थे। अचानक रास्ते में ट्रैक्टर पलट गई। घटना में 4 आदिवासियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: गुटखा फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा में बरामद हुए तंबाकू युक्त गुटखा
चालक की लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आदिवासी दिवस पर ब्लॉक मुख्यालय कटेकल्याण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए टेटम गांव मे रहने वाले 30 ग्रामीण ट्रैक्टर मे बैठकर कटेकल्याण जा रहे थे। लगभग दोपहर के आसपास करीब 1 बजे टेटम व तेलम के बीच ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरती। ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाने के कारण ट्रैक्टर डबरी में गिर गया। ट्रैक्टर से दब जाने के कारण 4 ग्रामीणों की वही घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Theguptchar
4 की मौत, 25 घायल, 5 गंभीर
मृतकों का नाम कोसा माड़वी पिता हनुमा उम्र 35 वर्ष, दसई कवासी पिता कोसा उम्र 16 वर्ष, दिनेश मरकाम पिता मोहन उम्र 9 वर्ष, फूके कवासी पति हनु कवासी उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है। वहीं मासा मरकाम, आयते मरकाम, रेनू मरकाम, बुधराम सोढ़ी, सुरजीत गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को मौके पर डीआरजी की टीम ने रेस्क्यू कर निकाल लिया जिनका इलाज सामुदायिक हॉस्पिटल कटेकल्याण में चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button