छत्तीसगढ़

कोरोना को हराने पुलिस के साथ रोड पर उतरे छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के कार्यकर्ता

 

तिल्दा| आज जब पूरी दुनिया के साथ तिल्दा नेवरा क्षेत्र में भी कोरोना जैसे खतरनाक वैश्विक महामारी तेजी से फैल रहा है, लोग अकाल ही काल के गाल में समा जा रहे है|  नेवरा तिल्दा व ग्रामीण अंचल में भी कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है|

ऐसे विषम से अति विषम परिस्थितियों में भी खतरा उठा कर छत्तीसगढ़ उत्थान समिति नगर के 30 कार्यकर्ता तीन शिफ्ट में युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के नेतृत्व में दीनदयाल चौक तिल्दा में पुलिस के साथ मिलकर प्रातः-07 बजे से रात्री 09 बजे तक लोगो को कोरोना से बचाव हेतु उपाय, बिना कोई कारण घर से बाहर न निकलने मास्क पहनने समाजिक दूरी की पालन की अपील कर पूर्ण लॉकड़ाउन को सफल बना रहे है और लोगो को हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे है|

युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने बताया कि पिछले पूर्ण लॉकडाउन भी समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर में अति आवश्यक सामग्रीयो की निःशुल्क घर पहुँच सेवा देकर कोरोना कॉल में सैकड़ो ग्रामपंचायत में निःशुल्क सेनेटाइजर मास्क, रोध प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने वाला दिव्य काढ़ा का वितरण कर जनजागरण चलाया जा चुका है|

उन्होंने इन सभी सेवा कार्यो के लिए अनुमति प्रदान करने वाले दबंग तिल्दा नेवरा थाना के प्रभारी युवावों के सच्चे पथ प्रदर्शक मार्गदर्शन, प्रेरणास्रोत शरद चंद्रा को प्रणाम कर साधुवाद दिया| उन्होंने तिल्दा नेवरा थाना के SI रनेश सेठिया, विक्रांतसिंह,ASI आर वी सिंह,शंकरलाल वर्मा सम्मेत सभी थाना परिवार को धन्यवाद दिये।

समयदानी के रूप में समिति के मुख्यरूप से भूपेंद्र देवांगन, दमन साहू, तरुण साहू, दुर्गेश यादव,भवानी जायसवाल, अकास पाटकर,चंद्रशेखर निषाद, विजय बघेल,अमन मारकंडेय, वरुण साहू,अशीष वर्मा,दुर्गेश साहू,उमेश साहू,भोला साहू,अविनाश निर्मलकर,भास्कर वैष्णव,अजय जांगड़े,झालेन्द्र साहू,दानेश्वर साहू,निखिल साहू,रितिक साहू,राहुल सोनी,सतीष साहू,खेलावन वर्मा,पुरषोत्तम ध्रुव, युवा साथी रहते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button