Chief Minister Bhupesh Baghel reacted to the results of elections in five states:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार की रात दिल्ली और उत्तराखंड के दौरे के बाद वापस रायपुर लौटे। उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आ गए हैं, कांग्रेस की दृष्टि से देखा जाए तो अपेक्षित रिजल्ट नहीं आया है। कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है। जो जनता का जनादेश है, उसे हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, जीतने वालों को बधाई।
आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब जीतने वाले दलों ने जनता से जिन मुद्दों को लेकर जो वादे किए थे उसको पूरा करें। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रिजल्ट आया है, बहुत सारे लोग परास्त हुए हैं, नए लोग जीते हैं। जीतने वालों को मैं पहले बधाई दे चुका हूं।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यूपी चुनाव में ऑब्जर्वर बनाया गया था। प्रियंका गांधी की टीम का वे अहम हिस्सा रहे। भूपेश बघेल का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी शामिल था।
उन्होंने लखीमपुर खिरी जैसे विवादित मंच सहित कानपुर, गोविंद नगर, किदवई नगर, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया था। वहीं, उन्होंने झांसी, ललितपुर जिले में दो जन सभाएं ली थीं। इसके बाद पंजाब के जालंधर सहित कई हिस्सों में प्रचार करने पहुंचे थे।
Back to top button