छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल के बेटे की बारात: दिग्विजय सिंह, पीएल पुनिया, झारखण्ड के मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन सहित कई दिग्गज नेता हो रहे शामिल

CM भूपेश बघेल के घर में बेटे चैतन्य के बारात की तैयारियां चल रही हैं। CM का पूरा परिवार नवा रायपुर के रिसार्ट में मौजूद है। जहाँ बारात से पहले की रश्में निभाई जा रही हैं। इस बीच चैतन्य की शादी में महत्वपूर्ण राजनीतिक मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता पहुंच गए हैं और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का भी आना लगभग तय हो गया है।
आपको बता दें की रविवार सुबह से ही विवाह की रश्में शुरू हो गई हैं और जिसके बाद पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में रिसॉर्ट के एक हिस्से से बारात निकालने की तैयारियां शुरू हो गई है। अपनी बारात में दुल्हे चैतन्य से क्रीम कलर की डिजाइनर शेरवानी और कलगीदार साफा पहन रखा है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफा बांधा हुआ है। जहाँ बाजे-गाजे के साथ बारात की तैयारी तेज है।
जानकारी के अनुसार सभी मंत्री और विधायक विवाह स्थल में पहुंच चुके हैं और अन्य आमंत्रित नेताओं के भी वहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच कई राजनीतिक हस्तियों का आना जारी है। जिसमे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, बिहार के दिग्गज नेता रहे शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी यादव समेत कई नेता शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए थे। जो आज CM भूपेश बघेल के बेटे के विवाह में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button