नई दिल्ली| देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और हर दिन लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। आज देश में कोरोना के 2.61 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर ज्यादा बिस्तरों की मांग की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी को ऑक्सीजन की कमी की भी जानकारी दी है|
उन्होंने कहा जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराएं और दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में मौजूद दस हजार बिस्तरों में से सात हजार बिस्तर कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध कराएँ|
दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मौजूदा समय में पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो गया है। 100 से भी कम आईसीयू बिस्तर खाली हैं और ऑक्सीजन की कमी हो रही है। बता दें कि बीते 24 घंटे में 25 हजार कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से 10 हजार में से सात हजार बिस्तर आवंटित करने का अनुरोध किया है।
Back to top button