छत्तीसगढ़

मानसून सत्र : CM बघेल ने पेश किया 6 हजार करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट

CM Bhupesh presented supplementary budget /रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सीएम भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में आज 6 हजार 31 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है। वहीं राज्य विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आज ही अनुपूरक बजट पर चर्चा की अनुमति दी। अनुपूरक बजट की राशि को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खेल और आदिम जाति जैसे विभागों में खर्च की जायेगी। अज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से मिलाकर 20 से ज्यादा विधायक बजट की चर्चा में भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक अनुपूरक बजट पर प्रदेश के कई वर्गों की उम्मीद है। कर्मचारियों सहित अन्य वर्गों को उम्मीद है कि इस सरकार के इस आखिरी सत्र में सरकार उनके लिए जरूर पिटारा खोलेगी।CG Assembly monsoon Session

बता दें कि अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए विपक्ष ने आपत्ति जताई। बीजेपी की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों को बजट की कॉपी भी नही मिली है तो आखिर चर्चा कैसे होगी। विपक्ष ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी ताकि सदस्य अनुपूरक बजट की कॉपी प्राप्त कर ले और उसके बाद चर्चा में भाग ले सके।

आज अनुपूरक पर देर रात तक चर्चा होने की संभावना है। चर्चा के बाद इसे आज ही पास भी कराया जा सकता है। इससे पहले अविश्वासन प्रस्ताव को भी सदन ने मंजूर कर दिया है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए दो दिन का वक्त नियत रखा गया है।

Related Articles

Back to top button