छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल इस तारीख को पेश करेंगे बजट, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सत्र को लेकर दी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ का वर्ष 2022 का बजट 9 मार्च को विधानसभा में पेश होने वाला है। बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च से होने वाली है। इस बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण के साथ होगा।
8 मार्च को अभिभाषण पर परिचर्चा और कृतज्ञता ज्ञापन के बाद बतौर वित्त मंत्री सीएम बघेल 9 मार्च को दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करने वाले हैं। इसके बाद 10 मार्च से बजट पर चर्चा शुरू होगी।
READ MORE: CM बघेल द्वारा खेलों को बढा़वा देने की पहल को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में स्थापित होंगे सात ‘खेलो इंडिया सेंटर’
बजट सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा भी पिछले सप्ताह भर से बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुटी हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जानकारी दी कि बजट सत्र में प्रश्न उत्तर ऑनलाइन ही मंगाए गए थे। इसके बाद, प्रश्न, उत्तर और मुद्रण भी ऑनलाइन किया गया। इसमें कुल 1682 प्रश्न आए जिसमें 1499 प्रश्न 90 प्रतिशत ऑनलाइन आएं। इनमें 114 ध्यानाकर्षण की सूचना, 10 स्थगन की सूचना है। वहीं सदन में 1 विधेयक सदन रखे जाने की सूचना है। इस पहल से इससे प्रतिवर्ष 4 लाख 50 पृष्ठ 2.2 टन कागज़ की बचत हो रही है। पेड़ों के कटने, पानी और बिजली की भी बचत हुई है। इस स्तर में 13 बैठकें होंगी। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। 9 मार्च को CM भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लिए 2022-23 का बजट प्रस्तुत करेंगे।
अध्यक्ष महंत ने बताया ​कि IIT खड़गपुर से कार्य कराया था, 50 वृक्ष प्रतिवर्ष कटने से बच गए। इसके अलावा बिजली खपत ऑनलाइन कार्य से बच गई। 7 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुभारंभ करेगी।

Related Articles

Back to top button