नौकरी

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले रहे समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश… 

CM Bhupesh Baghel Koriya visit: 
कोरिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैकुंठपुर में समीक्षा बैठक ले रहे हैं। यहां संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक श्री गुलाब कमरो और श्री विनय जायसवाल उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के आय में वृद्धि करना है, आम लोगों की जेब मे पैसे जाएं। कटकोना में महिला समूह ने गोबर से वर्मी कम्पोस्ट भी बनाया और सेंट्रिंग प्लेट भी बेच रहीं, यह अच्छा संकेत है। वन अधिकार पट्टा आपने दिया है, वन धन केंद्र को डेवलप करें। कुपोषण से निपटने के लिए बारहों महीने हरी सब्जियां उपलध रहें, हाट बाजार क्लिनिक में लोगों की संख्या बढ़नी चाहिए, इसके लिए प्रचार प्रसार करें। छोटी बीमारियों की रोकथाम से बड़ी बीमारियों से लोग बच पाएंगे। सभी स्कूलों पर बराबर ध्यान दें, हमें बिहारपुर में स्कूलों में अनियमितता की शिकायत मिली थी, वैसा और कहीं न हो।
READ MORE: सुप्रीम कोर्ट के जज ने खुद पर हो रही टिप्पणीयों का दिया जवाब,जानिए पूरा मामला…
फिर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रमाण पत्र, सड़क, वन अधिकार पत्र के अच्छे काम यहां हुए हैं। बिजली क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रत्येक पंचायत में लोगों को ट्रेनिंग करवा कर बिजली कार्य मे कुशल बनवाएं इससे बिजली की समस्या दूर होगी, राजीव मितान क्लब के सदस्यों को योजनाओं के प्रचार प्रसार में लगाएं , ये लोग शासन के हैंड्स बनेंगे। तेंदूपत्ता की राशि हितग्राहियों को मिले हैं कि नहीं, इस विषय मे हितग्राहियों को अवगत कराएं।
इसके बाद CM बघेल ने कुम्हारों के लिए उपयुक्त मिट्टी चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। देवगुड़ी के पुनरुद्धार संबंधित कार्य समुदाय के प्रतिनिधि और पुजारियों से रायशुमारी कर के करवाने को कहा। देवगुड़ियों में मूलभूत सुविधाएं, बिजली पानी से एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
CM बघेल ने आंगनवाड़ी में सुपोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए कहा। वर्षाकाल में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।
CM बघेल ने कहा, हाट बाजार क्लिनिक में टाइमिंग प्रदर्शित हो, लोगों को समय की जानकारी रहे, निःशुल्क दवा वितरण की जागरूकता फैलाएं। गौठानों में स्थानीय वनौषधि के हिसाब से प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button