बिग ब्रेकिंगभारतसियासत

कानून वापसी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का पिघला दिल, BJP के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान

केंद्र की मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के साथ ही पंजाब में नया सियासी मोड़ आ गया है। तीनों नए कृषि कानून रद्द करने की पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा पर पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुशी जताई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही कह चुके है कि अगर किसानों की समस्या का हल केन्द्र सरकार निकाल लेती है तो वह पंजाब में भाजपा के साथ गठबंधन बना लेंगे।
अब यह बात तय भी हो गई है कि सूबे में साढ़े तीन महीने बाद होने वाले चुनाव कैप्टन भाजपा के साथ मिलकर ही लड़ेंगे। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”नरेंद्र मोदी जी किसानों की मांग स्वीकारने और तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए शुक्रिया। गुरु नानक जंयती के मौके पर यह अच्छा फैसला लिया गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसानों के लिए विकास करने का काम जारी रखेगी”

बीते दिनों अमररिंदर सिंह ने कहा था कि, ”मेरी नई पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं होगा। हम बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अपनाकर चुनाव लड़ेंगे” इसका मतलब ये हुआ कि जिन सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी वहां पर कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी।
READ MORE: किसानों के आगे झुकी मोदी सरकार! तीनों कृषि कानून वापस, PM मोदी बोले- घर लौट जाएं किसान, राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान…
गौरतलब हैं कि कैप्टन के प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छे संबंध है। इससे पहले अमित शाह और पीएम से भी मिल चुके है। मीडिया में तो यह भी चर्चा जोरो पर है कि कैप्टन किसानों का हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं अगर किसानों का हल निकल जाता है तो पंजाब की राजनीति में नए समीकरण पैदा हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button