गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
Coal Crisis in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मंडराया बिजली संकट, चार पॉवर प्लांट सुपर क्रिटिकल और छह क्रिटिकल स्टेज में
Coal Crisis in Chhattisgarh: रायपुर। कोयले की कमी से छत्तीसगढ़ में चल रहा बिजली संकट आने वाले दिनों में और भीषण रुप ले सकता है। कुछ पावर प्लांट में तो केवल 1 दिन का ही कोयला बचा हुआ है।
दरअसल, कोयले की अनियमित आपूर्ति के चलते प्रदेश के 16 में से 4 पॉवर प्लांट सुपर क्रिटिकल स्टेज तक पहुंच गया हैं, जबकि 6 क्रिटिकल स्टेज में पहले से शमिल हैं। 28 सितंबर को जारी सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के फ्यूल मैनेजमेंट रेकार्ड के मुताबिक पॉवर प्लांट के पास बमुश्किल 5 से 7 दिन का ही स्टॉक बचा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है।
छत्तीसगढ़ (Coal crises inn Chhattisgarh) में कुल 16 पावर प्लांट है जिनमें 9 निजी, 3 राज्य सरकार के ज्वांइंट वेंचर से और 3 केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं। इनकी क्षमता 20 हजार 60 मेगावाट है।