छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता खिला रहे थे जुआ, वीडियो हुआ वायरल, थाना प्रभारी पर संरक्षण का आरोप, एसपी ने कहा- होगी कार्रवाई

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से कांग्रेस नेता छत्रपाल सिंह खुंटे द्वारा जुआ खिलाने का मामला सामने आया है। उनका वीडियो भी वायरल हो गया है।
वहीं, बिलाईगढ़ क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने उस वीडियो को फेसबुक में वायरल करते हुए सफाई दी और लिखा, कांग्रेस की छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यहां तक कि बिलाईगढ़ के थाना प्रभारी पर भी लिप्तता का आरोप लगाया गया है।
READ MORE: पंचायत सचिव ने पत्नी का घोंटा गला, फिर पंखे से लटककर दे दी जान, जानिए क्या है वजह.. 
बता दें कि इन दिनों बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ इलाके में एक कांग्रेसी छत्रपाल सिंह खुंटे का वीडियो फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है। असल में, बिलाईगढ़ इलाके के ही फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो को सबसे पहले फेसबुक पर पोस्ट किया। वीडियो में यह लिखा हुआ है कि कांग्रेसी छत्रपाल सिंह खुंटे जुआ खिलाते हुए कांग्रेस की छवि को खराब कर रहे हैं। यही नहीं, बिलाईगढ़ के थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जुआ को संरक्षण दिया है।
READ MORE: महिला हुई ठगी का शिकार, ठगों ने लूट लिए 3 लाख, आरोपी गिरफ्तार, ऐसे फंसाया जाल में… 
फेसबुक में यह वीडियो जैसे ही पोस्ट हुआ, यूजर्स द्वारा उसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी साझा करना शुरू कर दिया है। इस मामले में बलौदा बाजार के पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button