छत्तीसगढ़ में भिलाई-चरोदा नगर निगम के वार्ड क्रमांक-2 के कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर (39) की हत्या कर दी गई है। सोमवार की देर रात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। हमलावरों ने धारदार हथियार और रॉड या डंडे से उनके ऊपर वार किया था। उनका शव लहूलुहान हालत में तालाब के किनारे मिला। हत्या की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया।
जानकारी अनुसार, सोमवार की रात 9 बजे से पहले पार्षद बंछोर बंधवा तालाब के किनारे अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। कुछ देर बाद उसके दोस्त वहां से चले गए। घर नहीं लौटने पर जब परिजनों ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। पूछताछ में पता चला कि वह तालाब की तरफ गए हैं।
उनके दोस्त उसे ढूंढते हुए फिर तालाब पहुंचे तो पार्षद सूरज जमीन पर पड़े हुए थे। देर रात परिवार वाले सूरज को लेकर भिलाई के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें एक दिन पहले ही सूरज का जन्मदिन था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब के पास से पार्षद का शव बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि सूरज के चेहरे, शोल्डर और पीठ पर निशान मिले है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हत्या का कारण और हत्यारे के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
Back to top button