छत्तीसगढ़

मैनपाट महोत्सव में स्मृति चिन्ह नहीं मिलने से कांग्रेसी हुए नाराज, जमकर की नारेबाजी, कहा- सम्मान नहीं मिला तो कार्यक्रम का होगा बहिष्कार

Congressmen got angry due to not getting souvenirs in Mainpat festival: 
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मैनपाट महोत्सव चल रहा है। महोत्सव के आखिरी दिन स्मृति चिन्ह नहीं मिलने की वजह से कांग्रेस नेता काफी नाराज हो गए। यहां तक कि वे सभी कार्यक्रम स्थल के बाहर ही गेट के पास बैठ गए और हंगामा करने लगे।
उनका कहना था कि हम बाहरी लोगों से एकदम परेशान हो चुके हैं। इनकी वजह से हमें मान सम्मान ही नहीं मिल पाता। लगातार हमारी उपेक्षा की जा रही है नेताओं ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती है तो अगली बार से हम इस महोत्सव को होने ही नहीं देंगे। कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया जाएगा।
READ MORE: CWC की बैठक के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खराब प्रदर्शन पर शुरू हो रहा मंथन, कहा- शीर्ष नेतृत्व में बदलाव जैसी कोई बात नहीं
जानकारी के अनुसार, रविवार को मैनपाट महोत्सव का आखिरी दिन है। इस कारण से यहां सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने स्थानीय कांग्रेस नेता पहुंचे हुए थे। कुछ देर कार्यक्रम में बैठने के बाद सभी बाहर गेट के पास आकर जमीन पर बैठ गए और इसके बाद सभी नारेबाजी करने लगे। जब इनसे बात की गई तो पता चला कि ये सभी नाराज हैं।
नारेबाजी कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम यहां के लोकल हैं। मगर फिर भी प्रशासन ध्यान ही नहीं देता। उनका यह आरोप था कि कार्यक्रम में बांटे गए स्मृति चिन्ह भी देख देखकर दिए जा रहे थे। नेताओं ने आरोप लगाया कि हमें तो चिन्ह दिया ही नहीं गया। इसके विपरीत जो लोग बाहर से आए थे। उन्हें चिन्ह दिया जा रहा था। यहां तक कि हमें बैठने तक की जगह नहीं दी गई। हम यहां के रहने वाले हैं, चुनाव में हम ही लोग यहां काम करते हैं। चुनाव के समय क्या ये बाहरी लोग आकर यहां काम करेंगे।
READ MORE: जाह्नवी कपूर ने शेयर की वर्कआउट करते हुए फोटो, पर्पल जिमफिट में दिखीं हॉट
कांग्रेस नेता और जनपद सदस्य दुदनाथ यादव ने कहा कि हम भी जनता के चुने हुए लोग हैं। जनता हमसे सवाल करती है कि आप मंच पर क्यों नहीं बैठे थे। हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं होता है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से हमारा किसी जगह पर नाम ही नहीं है। हमारा कहीं भी सम्मान ही नहीं किया जा रहा है।
मंत्री ने समझाया
कांग्रेस नेताओं के नाराज होने की बात जब मंत्री अमरजीत भगत को पता चली तो वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नेताओं को जमीन से उठाकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ।

Related Articles

Back to top button