छत्तीसगढ़

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 60 बच्चे और स्टाफ मिले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी क्रम में अब रायपुर के सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां एक साथ 60 बच्चे और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बच्चों के संक्रमित होने पर जिले में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित बच्चों को कैंपस के ही हॉस्टल में आइसोलेशन में रखा गया है। बाकी के बच्चों को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है।
READ MORE: राजधानी में आज बंद रहेंगी सिटी बसें, जानिए क्या है वजह…
बता दें कि कैंपस में पिछले 3-4 दिनों से कई बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे। फिर जब स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के सैंपल लिए तो करीब 60 बच्चे संक्रमित मिले। इसके अतिरिक्त जीईसी के 20 स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। डॉक्टरों के देखरेख में हॉस्टल में ही सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने मंगलवार को कैंपस में दो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बताया कि पूरे कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
पिछले 3 दिनों से बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। अभी तक 80 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल, सभी बच्चे ठीक हैं, मगर डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों का रोजाना रिपोर्ट लिया जा रहा है और उन्हें दवाई दी जी रही है।

Related Articles

Back to top button