छत्तीसगढ़

सरकारी स्कूल में कोरोना विस्फोट! 23 बच्चों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। यहां के बेमेतरा जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ने लगा है। यहां बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
बेरला के सरकारी स्कूल में 23 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी बच्चों को उनके घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनपर नजर बनाए हुए है।
READ MORE: सात करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला…
एक ही साथ इतनी भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण प्रशासन ने 5 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया है। साथ ही साथ जिले के अलग-अलग स्कूलों में कुल 48 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के बेरला पंचायत क्षेत्र के देवभूमि देवरबीजा स्थित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के 5 टीचरों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले 259 बच्चों का एंटीजन टेस्ट किया गया था।
READ MORE: कालीचरण के समर्थन में खुलकर सामने आई भाजपा, राजद्रोह का धारा हटाने की मांग को लेकर धरना देंगे नेता
इसमें से 23 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। जिले में यह पहला ऐसा मामला है, जब इतनी बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे पॉजिटिव आए हैं। इनके अतिरिक्त नवागढ़ और बेमेतरा ब्लॉक में भी 25 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button