छत्तीसगढ़

डॉक्टर्स के बाद अब बिजली विभाग में हुआ कोरोना विस्फोट, चेयरमैन समेत कई वरिष्ठ अफसर हुए संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी अपना कहर बरपा रहा है। राजधानी रायपुर में डॉक्टर्स के बाद अब बिजली कंपनी मुख्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां चेयरमैन सहित कई वरिष्ठ अफसर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसलिए कंपनी मुख्यालय में काम करने वाले अधिकारी सदमे में हैं।
बताया गया कि कोरोना संक्रमित हुए लगभग सभी अफसर बोर्ड आफ डायरेक्ट की बैठक में शामिल हुए थे।
READ MORE: एक्ट्रेस साक्षी चोपड़ा ने कैमरे के सामने उतारें कपड़े, वीडियो देख लोगों के उड़ गए होश
कहा जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद की अध्यक्षता में बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें पांचों बिजली कंपनी के एमडी सहित अन्य वरिष्ठ अफसर शामिल हुए थे।
अफसरों के मुताबिक, बैठक में शामिल कुछ अधिकारियों को पहले से ही सर्दी-खांसी थी। मंगलवार की बैठक के बाद चेयरमैन आइसोलेट हो गए। वहीं, वितरण और ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है। बैठक में शामिल एक ईडी की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बैठक में शामिल एक और एमडी में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं, पर फिलहाल उनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है।
READ MORE: मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना पॉजिटिव मिले बिजली कंपनी के अफसरों में से कुछ लोग नया साल मनाने बाहर गए हुए थे। उनमें कोरोना के लक्षण भी थे। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने एहतियात नहीं बरती। बल्कि वे बैठक में शामिल हो गए। इतने सारे लोगों के एक साथ संक्रमित मिलने से मुख्यालय में काम करने वाले अन्य कर्मचारी दहशत में हैं।
अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यालय में काम करने वाले सभी कर्मियों का कोरोना जांच किया जाएगा। इधर, बिजली कंपनी में जो लोग बिल की गड़बड़ी सुधरवाने के लिए आते हैं उनमें भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। उपकेंद्रों पर काम नहीं होने पर लोग गड़बड़ी सुधरवाने के लिए सीधे बिजली कंपनी के मेन दफ्तर मेंं आते हैं।

Related Articles

Back to top button