रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी लगातार एक भार फिर पैर पसारता जा रहा है। अब इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बार पुलिस हेडक्वार्टर में भी कोरोना विस्फोट हो गया है।
यहां 2 डीआईजी और एक एआईजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए जाने वाले अफसरों में डीआईजी विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल का नाम शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें कि कल डीआईजी डॉ संजीव शुक्ला का भी कोरोना पॉजिटिव आया हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महामारी के बीच कल 698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि की गई थी। वहीँ, 29 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।