भारत

नहीं थम रहा कोरोना का कहर! देश में Corona के मरीजों में आया बड़ा उछाल, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मामले

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। इन आंकड़ों से सरकार ही नहीं जनता भी परेशान है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 284 लोगों की मौत हुई है।
नए कोरोना वेरिएंट Omicron के 94 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल केस स्टेक 1525 हो गया है। चिंता की बात यह है कि नवंबर में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने के बाद, Omicron अब देश के 23 क्षेत्रों में फैल गया है। इसमें केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं।
इसी कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। Omicron वेरिएंट के 460 मामले हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 67, हरियाणा में 63, कर्नाटक में 64, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 20, ओडिशा में 14. मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान और निकोबार में ओमाइक्रोन के 2 मामले, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, 1 में हैं। मणिपुर और पंजाब में एक-एक केस है।
उसी देश में कोरोनावायरस के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को जहां 22,775 नए कोरोना मामले सामने आए, वहीं आज देशभर से 27,553 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इससे 284 मरीजों की मौत हो गई।
मौत के नए आंकड़े सामने आने के बाद भारत में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,81,486 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,22,801 हो गई है।

Related Articles

Back to top button