छत्तीसगढ़

तांडव मचा रहा कोरोना! मंत्री के बाद अब कांग्रेस विधायक हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी पॉजिटिव होने की जानकारी 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अब यह कुछ ज्यादा ही तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। लेकिन इन सबमें खास बात यह है कि अब मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस और डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ के दो मंत्रियों टीएस सिंहदेव और रुद्र कुमार गुरु के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब कई विधायक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।
READ MORE: OMG! यहां दाह-संस्कार के बाद बची राख का सूप बनाकर पीते हैं लोग, वजह जान आपके होश उड़ जाएंगे
अब बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के बाद रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा भी संक्रमित हो गए हैं। कुलदीप जुनेजा ने पॉजिटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने अपील की है कि इन दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करा लें। असल में, पिछले कुछ दिनों से कुलदीप जुनेजा को सर्दी खांसी की शिकायत थी।
READ MORE: चाय पियो, कप खा जाओ: इस दुकान पर चाय पीने के साथ कप भी खाते हैं लोग, जानिए क्या है इसका रहस्य
उन्होंने संक्रमण के लक्षण की वजह से अपना कोरोना टेस्ट कराया, इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल, अभी कुलदीप जुनेजा की तबीयत ठीक है। वे होम आइसोलेशन में रहकर डॉक्टरों के निर्देश में अपना इलाज करवा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button