बिग ब्रेकिंगभारत

मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना का कहर, 22% कर्मचारी निकले संक्रमित, मचा हड़कंप…

देश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बिहार में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। इसकी जद में अब मुख्यमंत्री आवास भी आ चुका है। नीतीश कुमार के आवास के 22 फीसदी कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इस बीच सीएम हाउस में कोरोना संक्रमण पहुंचने और 22 प्रतिशत स्टॉफ के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद हड़कंप मच गया है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश आज बुधवार को 11.30 बजे कैबिनेट मीटिंग करने वाले थे। बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद के साथ-साथ आबकारी मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
सामने आ रही जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक से पहले अब सभी मंत्रियों को कोरोना जांच कराकर आने के लिए कहा गया है। फिलहाल बाकियों की रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार से मंगलवार तक जांच के बाद बिहार में कोरोना वायरस के 893 नए केस मिले हैं। चौंकाने वाली बात है कि सिर्फ पटना से ही 565 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2222 हो गई है।
स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द
मंगलवार को एक साथ 893 केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है। यही वजह है कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है।

Related Articles

Back to top button