राज्य में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार, ओमीक्रोम जैसे हालत, शासन-प्रशासन की बढ़ी चिंता
बीते मंगलवार को प्रदेश में 69 मरीजों की पुष्टि हुई थी वहीँ बुधवार को कोरोना के नए केस लगभग दोगुने हो गए और कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 106 पर पहुंच गया जो आकंड़ा डरा देने वाला था। करीब 142 दिन बाद प्रदेश में एक दिन में कोरोना केस सौ के पार पहुंचा है , इसलिए राज्य की शासन-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। आननफ़ानन में आज मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों की आपात मीटिंग बुलाई है, जो वर्चुअल होगी।
बता दें की इस मीटिंग में जिले वार फैले संक्रमण के अनुसार कोविड गाइडलाइन के अनुसार सख्ती करने का फैसला लिया जायगा। इधर प्रदेश में सौ से अधिक कोरोना मरीज मिलने के कारण प्रदेश में एक्टिव केस की सांख्य 500 के पार पहुंच गई हैं। राज्य के रायगढ़ जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है जहाँ एक ही दिन में 40 केस मिले हैं, जिनमें 7 बच्चे भी संक्रमित हैं। जहाँ रायपुर जिले में 12 केस सामने आए हैं, प्रदेश में पिछले 3 दिन में 224 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में केवल सात दिनों में एक्टिव मरीज डेढ़ सौ बढ़कर 463 हो गए हैं। जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, डाक्टरों के मुताबिक यह गति ओमिक्रान संक्रमण जैसी ही है। मंगलवार को 23 हजार से ज्यादा जांच की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायगढ़ कलेक्टर ने न्यू ईयर की पार्टी पर ब्रेक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। और प्रदेश में जहां भी केस मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बन रहा है और बड़े इलाके में ज्यादा मरीज मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।
प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य में कोरोना केस को देखते हुए आज सभी संभागों के कमिश्नर, जिलों के कलेक्टर, सीएमएचओ की आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार आज मीटिंग में 40 हजार टेस्ट बढ़ाने आरटीपीसीआर टेस्ट की तादाद 11 हजार से अधिक करने समेत सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाने जैसे निर्देश जारी हो सकते हैं। वहीं न्यू ईयर पार्टी, शादी समारोह, बाजारों को लेकर महामारी नियंत्रण के तहत कलेक्टरों को अधिकृत किया जा सकता है। तीसरी लहर की अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा भी होगी। बच्चों में ज्यादा मामले निकल रहे हैं, इसलिए इस पर सरकार का पूरा फोकस रहेगा और शासन इसकी तैयारी में जुट गई है।