राजनांदगांव। एक बार फिर राजनांदगांव से एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर छुईखदान थाने के ASI द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। अब ASI को आरोपी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि ASI कई दिनों से 15 साल की बच्ची का शोषण कर रहा था। उसने उस नाबालिग बच्ची को डराने और धमकाने के लिए उसके दोनों पैर भी जला दिए थे। यहां तक कि उस मासूम बच्ची के पैर पर जलने के निशान भी हैं।
