वारदात

राजधानी में नहीं थम रही मादक पदार्थों की अवैध तस्करी, हेरोइन बेचने की फिराक में था आरोपी, पुलिस को मिली खबर तो.. 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन के साथ आरोपी कमलेश अरोरा को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह खबर मिली कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध हीरापुर रोड स्थित सी पी एस स्कुल पास एक व्यक्ति के पास कुछ मादक पदार्थ है। वह उन्हें बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक रत्ना सिंह ने थाना प्रभारी आमानाका याकुब मेमन को आरोपी को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ने का निर्देश दिया।
READ MORE: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने सभी जरूरी काम, देखें पूरी लिस्ट
इस पर थाना प्रभारी आमानाका के निर्देशन में थाना आमानाका पुलिस की टीम ने बताए गए स्थान पर जाकर युक्त हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ लिया।
जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश अरोरा उर्फ लाली निवासी कबीर नगर रायपुर का होना बताया। वहीं, टीम के सदस्यों ने जब कमलेश अरोरा की तलाशी ली तो उसके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन मिला।
READ MORE: जब हाईवा ने डंप किया रेत, मिला कंकाल, लोग रह गए हैरान, कहा- नदी किनारे… 
प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन रखने पर कमलेश अरोरा से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात दिखाने को कहा गया।लेकिन उसने किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। वह टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था।
इसपर टीम के सदस्यों ने आरोपी कमलेश अरोरा को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 05 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन कीमती 50,000/- रूपए जप्त कर लिया।
READ MORE: भारत में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 9,216 मरीज, नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, दुनियाभर की बढ़ी चिंता.. 
आरोपी के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 345/21 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।आरोपी ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन कहां से लाई इस विषय में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button