वारदात

पति ने की चरित्र शंका, पत्नी ने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या, फिर जलाकर फेंक दी लाश

जयपुर। जयपुर में निवारु रोड पर मंगलवार की शाम एक बोरे में एक लाश मिली थी जिसका सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पत्नी ने अपने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर हत्या की। धनतेरस की रात पत्नी ने पति के शराब के नशे में होने पर अपने मुंहबोले भाई को घर बुलाया। फिर पत्नी ने पति के हाथ पैर बांध दिए और भाई ने जीजा का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मृतक के शव को एक बड़े सूटकेस में डाल दिया और घर में ही छिपा दिया था।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी व उसके भाई ने दिवाली के दिन शव को घर में स्थित दुकान में जलाकर लाश को बोरे में डाल दिया। फिर वे उसे स्कूटी पर लेकर गए। दोनों ने निवारू रोड पर गोविंद नगर 11 में टीबावाली ढाणी में लाश को फेंक दिया और फिर भाग निकले। इसके बाद मंगलवार को शाम 6 बजे के आसपास कुत्तों ने बोरे को नोंचा तब पैर बाहर निकल आए। पुलिस को बोरे में सड़ी गली लाश मिली तो उन्होंने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला।
READ MORE: ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोरों ने की सेंधमारी, वैटिलेशन काटकर घुसे अंदर, नहीं मिली सफलता
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक महिला और पुरुष स्कूटी पर एक बोरा ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपी पत्नी मंजू राठौड़ और मुहं बोले भाई पंकज शर्मा को पकड़ लिया। जब दोनों से पूछताछ की गई तो हत्या का खुलासा हुआ। बुधवार को करधनी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चरित्र संदेह कर रोजाना करता था मारपीट 
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (वेस्ट) ऋचा तोमर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम मंजू राठौड़ है। वह खातीपुरा पुलिया के पास सत्य नगर, झोटवाड़ा निवासी है। उसका मुंहबोला भाई पंकज कुमार शर्मा (36) जोधपुर में वीर मोहल्ला निवासी है।
READ MORE: पति ने मासूम बच्चों के सामने ही पत्नी का घोंट दिया गला, अवैध संबंध के शक में किया मर्डर, गिरफ्तार
जब पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि मंजू राठौड़ का पति शक्ति सिंह शेखावत (45) उसके चरित्र पर शंका किया करता था।यहां तक कि वह अपनी पत्नी मंजू राठौड़ से मारपीट भी करता था। परेशान होकर मंजू एक महीने पहले से ही पति की हत्या करने की साजिश रचने लगी। जब उसकी अकेले हत्या की हिम्मत नहीं हुई तो उसने अपने मुहं बोले भाई पंकज शर्मा को इसमें शामिल किया।
READ MORE: जानिए कौन हैं वाइस एडमिरल आर हरि कुमार, जो 30 नवंबर को संभालेंगे भारतीय नौसेना की कमान
फिर 2 नवंबर को धनतेरस की रात को दोनों ने मिलकर हत्या कर दी। बता दें कि जिस दिन मंजू ने पति शक्ति की हत्या की उस दिन बेटी का जन्मदिन था। पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि जोधपुर निवासी पंकज शर्मा कपड़ों के व्यापार में कर्ज के कारण परेशान हो गया था। इस कारण से वह जोधपुर छोड़कर जयपुर आ गया। यहां वह मंजू राठौड़ के यहां 8 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी करने लगा।

Related Articles

Back to top button