खेल

IPL 2022: चेन्‍नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को दी भावुक विदाई, शेयर किया इमोशनल VIDEO

CSK tribute to Suresh Raina: ‘मिस्टर IPL’ के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) इस बार टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इसकी वजह है कि पहले तो उन्हें उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद मेगा ऑक्शन में भी CSK सहित 10 में से किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। दो करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले रैना (Suresh Raina) को खरीदार न मिलने से खेल जगत में सभी हैरान हैं।
इस पूरे मामले के बाद अब CSK फ्रेंचाइजी ने चिन्ना थाला सुरेश रैना (Suresh Raina) को विदाई देते हुए एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। पोस्ट के जरिए CSK ने बताया कि रैना टीम के साथ IPL के पहले सीजन यानी 2008 से जुड़े हुए थे। वीडियो में CSK ने रैना (Suresh Raina) से जुड़ी हुई पुरानी यादों को दिखाया है।
बता दें कि रैना (Suresh Raina) ने CSK के लिए 200 मैच खेले, जिसकी 195 पारियों में 33.10 की औसत से 5529 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.91 का रहा। रैना (Suresh Raina) ने CSK की ओर से खेलते हुए दो शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि बीच में CSK दो साल (2016-17) के लिए निलंबित रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

उस दौरान रैना (Suresh Raina) ने 5 मुकाबले गुजरात लॉयंस (Gujarat lions) के लिए खेले थे। IPL में अब तक रैना (Suresh Raina) सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे प्लेयर हैं। उन्होंने अब तक कुल 205 IPL मुकाबले खेले, जिसमें 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं। CSK के CEO काशी विश्वनाथ ने रैना (Suresh Raina) के लिए बोली नहीं लगाने पर प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में काशी विश्वनाथ ने CSK द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा है कि, ‘रैना बीते 12 वर्षों से CSK के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। बेशक, रैना का ना होना हमारे लिए काफी मुश्किल था। मगर साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि स्क्वॉड की संरचना उस टीम के फॉर्म और प्रकार पर डिपेंड करती है, जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी। इसलिए हमने सोचा कि रैना इस टीम में फिट नहीं हो सकते’

Related Articles

Back to top button