छत्तीसगढ़

दीपक बैज ने PCC चीफ का पदभार किया ग्रहण, बोले- 18 घंटे काम करके भी सरकार बनायेंगे

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बनने के बाद दीपक बैज ने आज कांग्रेस की कमान संभाल ली है। आज शाम राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की। इससे पहले PCC अध्यक्ष का रायपुर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। वहीं कांग्रेस भवन पहुंचते ही दीपक बेल्ट को लड्डुओं से तौला गया।

इस दौरान दीपक बैज ने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया और विपक्ष पर वार भी किया। पीसीसी की कमान संभालते ही दीपक बैज ने चैंलेंज कर दिया। बैज ने कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़कर दिखाये। कांग्रेस 2023 का चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहर पर लड़ेगी।

दीपक बैज ने कहा कि आप लोगो ने ऐतिहासिक स्वागत किया। हमारे कार्यकर्ताओं और नेतागण के इरादे को बरसता पानी भी हिला नहीं सका। सत्ता और संगठन दोनों अलग अलग है। सत्ता और संगठन में तालमेल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य और मिशन 2023 और मिशन 75 प्लस हासिल करना है। झूठ और फरेब की राजनीति को उखाड़ फेकना है। बैज ने कहा कि इतना बड़ा पार्टी चलना है तो 100 में से 1 में गलती हो तो छोटा भाई समझकर डांट देना।

बैज ने कहा कि केंद्र सरकार ने साढ़े चार में सौतेला व्यवहार किया। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी से लड़े। दीपक बैज ने कहा कि हम 2023 विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चहरे पर लड़ेंगे। दीपक बैज ने कहा कि 18 घंटे काम करके सरकार बनाएंगे। ईमानदारी के साथ, संगठन का काम करेंगे और सरकार बनाकर देंगे। बैज ने कहा कि 3 महीना दिन रात काम करेंगे और जीता कर लाएंगे। उसके बाद एक साल सो जाना और 4 साल साल सरकार काम करेगी।

Related Articles

Back to top button