जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नोटिस भेजने से जुड़ा एक हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है। जल संसाधन विभाग के SDO द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए भगवान शिव को नोटिस भेजा गया है।
केवल इतना ही नहीं मुर्दे को भी नोटिस भेजा गया है। कुल 46 लोगों को अतिक्रमण का हवाला देकर कुल नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्हें 7 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
किंतु इसमें विशेष बात यह है कि अतिक्रमण करने वाले विभाग के बड़े अधिकारीगण और नेताओं को अभयदान दे दिया गया है। अब ऐसे में जल संसाधन विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, जब प्रशिक्षु IAS प्रभारी जांजगीर-नैला नगर पालिका में सीएमओ के पद पर पदस्थ हुई तो बड़ी नहर के किनारे के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने जल संसाधन विभाग से कहा कि वो नोटिस जारी करें।