छत्तीसगढ़

धनवंतरी दवा योजना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ, राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता,अब सस्ते दरों में मिलेंगी दवाईयां

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सस्ती कीमतों पर दवाएं उपलब्ध कराने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ‘श्री धवंतरी जेनेरिक दवा योजना’ का शुभारंभ किया। सरकार इस योजना के जरिए प्रदेशभर के 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स शुरू करने जा रही है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 तरह की जेनरिक दवाइयों तथा 27 तरह की सर्जिकल उत्पादों की बिक्री होगी। योजना के प्रथम चरण में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में अलग-अलग 59 दुकानों की शुरूआत की।
बता दें कि इस योजना के तहत 20 बड़ी कंपनियों के दवाओं को शामिल किया गया है। साथ ही साथ वन विभाग की संजीवनी उत्पाद, सौंदर्य के साधन और शिशु आहार आदि की भी बिक्री की जाएगी। नगर निगम द्वारा श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालकों को 2 रुपए प्रति वर्गफुट की दर से दुकानें किराये पर दी जा रही है।
READ MORE: पति ने नहीं पहनी पसंद की शर्ट, दोनों के बीच हुआ विवाद, ड्यूटी पर जाते ही पत्नी फंदे पर झूली
सस्ते दरों पर दवाइयाँ होंगी उपलब्ध
आपको यह जानकर खुशी होगी कि धनवंतरी दवा योजना से 10 रुपए का पैरासिटामॉल 3.88 रुपए में और 169 रुपए का मल्टी विटामिन सीरप मात्र 64 रुपए में उपलब्ध हो जाएगा। केवल यही नहीं, उल्टी-दस्त होने पर हम मेडिकल स्टोर से जो ओआरएस 18 रुपए में खरीदते हैं, वह अब आम लोगों को मात्र 7 रुपए में मिल जाएगा। ऐसी ही बहुत सी अन्य दवाइयां हैं, जो लोगों को सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगी।
READ MORE: एक बार फिर आर्यन की जमानत हुई खारिज, NDPS कोर्ट ने बेल देने से किया इनकार, जमानत के विरोध में NCB ने दी दलीलें
लोगों को मिलेगी राहत
जैसे ही धनवंतरी दवा योजना की शुरुआत होगी उसके बाद प्रदेश का कोई भी व्यक्ति महंगी दवाओं से परेशान नहीं होगा, बल्कि लोगों को इससे राहत मिलेगी। लोगों तक इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इससे दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम होगा। हम इस योजना के जरिए सब्बो स्वस्थ-जम्मो सुग्घर की परिकल्पना को साकार करने में कामयाब होंगे।
READ MORE: Facebook के री-ब्रांडिंग की तैयारी, बदल जाएगा नाम, मार्क जुकरबर्ग जल्द करेंगे ऐलान
 राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी इस दिशा में कई पहल किए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर, दाई दीदी क्लीनिक आदि के जरिए सुविधाओं का विस्तार जमीनी स्तर तक किया गया है। इसी कड़ी में अब आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की रियायती दवा उपलब्ध कराने के लिए श्री धन्वंतरी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button