बीते दिनों हुए छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के वर्चुअल बैठक में संगठन के सभी प्रांतीय, जिले और ब्लॉक पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आहूत की गयी। जहां अनियमित कर्मचारियों के प्रति छत्तीसगढ़ सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए रोष व्यक्त किया गया।
महासंघ के कर्मचारी संगठनों में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए सरकार से संवाद गतिविधियों में तेजी लाने और प्रदेश प्रदेश मीडिया प्रभारी की आवश्यकता को देखते हुए, सभी ब्लॉक, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ विद्यामितान शिक्षक कल्याण संघ के प्रमुख धर्मेंद्र दास वैष्णव को उनके कार्यशैली, कुशल वक्तव्य कौशल को देखते हुए महासंघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया।
जिससे वे पूरी ऊर्जा और नये जोश के साथ विद्यामितान सहित महासंघ के कार्यों को एकजुटता से आगे बढ़ा सकें, तथा सरकार से उनके किये हुए वादों को कर्मचारी हित में पूरा करा सके।
बता दें कि धर्मेंद्र वैष्णव ने 2016 में ही प्लेसमेंट एजेन्सी से शैक्षिक सेवाओं की व्यवस्था तथा बिचौलियों के शोषण से प्रदेश के युवाओं के भविष्य को गर्त में जाने से रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में समग्र एकजुटता अभियान चलाने के साथ संगठन का निर्माण और 2017 में ही राज्य से पंजीकृत संगठन (विद्यामितान शिक्षक कल्याण संग 6478) के बैनर तले पूर्ववर्ती सरकारों से सामूहिक हित के उद्देश्य से बार बार अपनी जायज माँग रखना, तथा समस्याओं के निदान हेतु पहल किये बात नहीं बनने पर 2018 में 28 दिनों का व्यापक आंदोलन कर अपने और सरकार के बीच से कंपनी को हटाने तथा समस्त शिक्षकों को सीधा सरकार के अधीन लाने में सफलता अर्जित किये।
इस आंदोलन में उन्होंने सभी वर्तमान एवं पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता, विधायक तथा छत्तीसगढ़ की जनता तक छत्तीसगढ़िया युवाओं की जायज मांगों को पहुंचाने में सफलता प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें वर्तमान के माननीय मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, राजस्व मंत्री, महिला बालविकास मंत्री, आबकारी मंत्री तथा अन्य सभी मंत्रीगण, विधायकगण तथा कांग्रेस के सभी प्रमुख प्रवक्ताओं के द्वारा भी सभी विद्यामितान शिक्षकों के ज़ायज मांगों का समर्थन मिला तथा पूरा कराने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जनघोषणा पत्र (पेज 35 अंतिम लाइन) में विद्यामितान जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं उनको प्राथमिकता से शिक्षा विभाग के रिक्त पदों पर नियमितीकरण की बात भी शामिल की गयी।
लेकिन सरकार बनने के 2 साल बाद भी जब सरकार का ध्यान विद्यामितान शिक्षकों के उपर नहीं गया तो पुनः 65 दिन का आंदोलन कर सरकार को बातचीत के लिए विवश किया गया, इसमें पुन: विद्यामितान शिक्षकों के नियमितीकरण तथा सेवा से पृथक किये गए शिक्षकों के पुन: सेवा बहाली के लिए समय मांगा गया था, जिस पर सहमति देते हुए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था।
किंतु आज पर्यंत इन शिक्षकों पर प्रशासनिक अन्याय बदस्तूर जारी है जिसे लेकर महासंघ सहित सभी कर्मचारी संगठनों में भारी असंतोष की स्थिति बनी हुई है। धर्मेंद्र दास वैष्णव के प्रांतीय मीडिया प्रभारी बनाए जाए पर विद्यामितान शिक्षक कल्याण संघ सहित छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की हैं, इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों के शुभकामना संदेश प्राप्त हुए हैं।
Back to top button