बढ़ते हुए अपराध का घिनौना दृश्य और शर्मशार करती हुए प्रदेश सरकार
बढ़ते हुए अपराध का घिनौना दृश्य और शर्मसार करती हुई प्रदेश सरकार
गुप्तचर-विक्रम प्रधान(भाजपा जिलाओबीसी मीडिया प्रभारी)
रायपुर/पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री सुनीता मानिकपुरी ने मलगांव कांकेर में हुए 11 मार्च को युवती की हत्या और नग्न अवस्था में युवती की लाश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के भूपेश सरकार अपराध को नियंत्रित करने में असफल है,जिस दिन से कांग्रेस की सरकार बनी है लगातार अपराध बढ़ते जा रहा है और प्रदेश के मुख्य मंत्री अपने मिया मिट्टू
बने में लगे हुए है, प्रदेश की बेटियों की जरा सी भी चिंता नहीं है इनको सिर्फ अपने बड़े बड़े विज्ञापन की चिंता है
प्रदेश की सरकार लंबे लंबे भाषण देने में लगी है पर अपराध पर नियंत्रण कैसे करना है इस पर को विचार नहीं कर रही है,महिलाओ के साथ लगातार बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए सरकार की निरंकुशता ,और हल्कापन नज़र आ रहा है,
4 दिन पहले 8 मार्च को पूरे विश्व ने महिला दिवस मनाया , पर क्या सच में महिला दिवस मानने की कोई सार्थकता नज़र आ रही है ..क्या वाकई प्रदेश में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिल रहा है या फिर कागज के चंद पन्नों में लेखनी की स्याही में ही रह गई है…
महिलाओ के प्रति बढ़ता हुआ अपराध छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्य मंत्री की असफलता और उदासीनता की गाथा गा रहा है …
याद रखिए जिन महिलओं को पूर्ण शराब बंदी का झूठा वादा करके आपने सरकार बनाई है वहीं महिलाएं आपके इस झूठ का मुखौटा निकाल फेखेंगी।