रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह (Dr. Khubchand Baghel Jayanti) में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. खूबचंद बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार, जयंती समारोह का आयोजन फूल चौक स्थित व्यावसायिक परिसर में किया गया है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर रायपुर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा थे। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. बघेल एक गंभीर चिंतक, विचारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सेवक, समाज सुधारक, लेखक के साथ ही कलाकार भी रहे। वे जीवन भर रचनात्मक और किसान-मजदूर हितैषी गतिविधियों से जुड़कर छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे।