छत्तीसगढ़

ई-श्रम कार्ड बनवाने निःशुल्क शिविर का आयोजन, परमार्थ संस्था की पहल, पहले दिन 100 श्रमिकों का पंजीयन

जगदलपुर। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजना का लोगों तक लाभ पहुँचाने के लिए परमार्थ संस्था द्वारा मजदूर वर्ग के लोगों का ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना के आवासीय कार्यालय में निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन किया। शिविर में पहले ही दिन 100 श्रमिकों का पंजीयन भी किया गया। श्रमिकों का ऑनलाईन पंजीयन करने के बाद पूर्व विधायक बाफना के हाथों सभी श्रमिकों से किसी भी तरह की राशि लिए बिना ई-श्रम कार्ड का भी वितरण किया गया।
 READ MORE: छत्तीसगढ़ के सारे निजी स्कूल कल रहेंगे बंद, 16 लाख बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित, जानिए क्या है वजह…
विधायक बाफना ने शिविर उद्धाटन के मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, केन्द्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत् देश के करोड़ो कामगारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत बनाने और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए ही ई-श्रम योजना बनाई। ताकि देशभर के श्रमिकों का डाटाबेस तैयार कर इसके माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे श्रमिकों को पीएम सुरक्षा बीमा का कवरेज, विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण, आपदा एवं महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों में सरकार की मदद प्राप्त करने में श्रमिकों को आसानी हो सके। इसकी मदद से सरकार की अनेक योजनाओं से उन्हें लाभांवित किया जा सकेगा।
READ MORE: T20 World Cup: पाकिस्तान ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
विधायक बाफना ने साथ ही साथ परमार्थ संस्था के इस कार्य की तारीफ की और कहा कि, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी श्रमिकों को न होने व उनका पंजीयन होने की वजह से अक्सर श्रमिक इनका लाभ नहीं उठा पाते है। लेकिन परमार्थ संस्था का यह कार्य निश्चित् ही मानवता की बेहतर मिशाल पेश कर रहा है। जो गरीब वर्ग को उनका हक उन तक पहुॅचाने का काम कर रहे हैं। उनके इस कार्य से गरीब परिवारों को आर्थिक संबल भी मिलेगा।
READ MORE: BREAKING: CM भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में अब इस त्योहार पर मिलेगी सरकारी छुट्टी
इसके अतिरिक्त परमार्थ संस्था के सदस्य भावेश यदु ने पूर्व विधायक बाफना को बताया कि, आज के इस कार्यक्रम के पश्चात् उनकी यह टीम शहर के प्रत्येक वार्ड व ग्राम पंचायतों में भी निःशुल्क शिविर लगाकर श्रमिकों को इस योजना के माध्यम से ई-श्रम कार्ड बनवाकर लाभ दिलाने में पूरा योगदान देगी। इस पर पूर्व विधायक ने भी परमार्थ संस्था के इस नेक कार्य में हर संभव मदद करने का वादा किया।

Related Articles

Back to top button